सुप्रीम कोर्ट ने तब्लीगी जमात के मीडिया कवरेज कोे लेकर दायर याचिका पर कोई अंतरिम निर्णय देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह इस मामले पर सुनवाई करेंगा।
गौरतलब है कि दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात पर हो रही मीडिया कवरेज को मुसलमानों की छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए जीमयत उलमा-ए-हिंद कुछ न्यूज चैनलों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का कहना कि हमारी शिकायत पर कोर्ट सख्त रवैया अपनाएगा।
मदनी ने बताया था कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है क्योंकि तब्लीगी जमात की जो तस्वीर पेश की जा रही है उससे लगता है कि मुल्क के अंदर कोरोना इन्हीं लोगों की वजह से आया है।
उन्होंने बताया था कि तब्लीगी जमात के नाम पर पूरी मुस्लिम कोम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कुछ टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर मुस्लिमों की छवि को गलत तरह से पेश किया जा रहा है।