1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, दिल्ली सहित 4 राज्यों से 48 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, दिल्ली सहित 4 राज्यों से 48 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, दिल्ली सहित 4 राज्यों से 48 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। वही देश के चार राज्यों दिल्ली, असम, महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है।

दिल्ली में बढ़ते दिन प्रतदिन कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुऐ सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार सहित 4 राज्यों को कोरोना केस के बढ़ते मामले को लेकर फटकार लगाई है।

वही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और असम सरकार से कोरोना वायरस के रोकने के लिए उठाए गए कदमों की पुरी जानकारी मांगी है। दिल्ली में हर दिन कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। अब दिल्ली अब दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए उठाये गए कदमों की पूरी जानकारी मांगे है।

साथ ही इसको लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भी कहा है।  सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति खराब है।

वहीं कोरोना की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्होंने अस्पतालों में बेड बढ़ाने के अलावा अन्य कई इंतजाम किया है।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली सरकार विस्तार से बताए कि कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय तहत उन्होंने क्या-क्या काम किए हैं और इसके लिए एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अन्य राज्यों से भी कोरोना की रोकथाम के लिए स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।  सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर अन्य राज्यों ने कोरोना वायरस के हालात को लेकर सावधानी नहीं बरती तो दिसंबर के महीने में हालत बत्तर हो सकती है।

सभी राज्यों को पहले से ही सावधान रहने की जरूरत है।  पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं।  दिल्ली में हर रोज करीब 6 हजार कोरोना वायरस के संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इससे पहले हाल ही में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कोरोना के रोकथाम को लेकर कई अहम बिन्दुओ पर चर्चा की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...