{ नितिन की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस को लेकर घोषित किये गए लॉकडाउन के दौरान सुल्तानपुर जिले में चल रहे कम्युनिटी किचन का जायजा लेने आज महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार के प्रमुख सचिव अशोक चंद्र पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में चल रहे कम्युनिटी किचन और उसमे चक रही पैकिंग का भी निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक प्रमुख सचिव करीब एक सप्ताह जिले में रहेंगे।इस दौरान जिले में चल रहे विभिन्न कम्युनिटी किचन का जायजा लेंगे।
प्रमुख सचिव पात्रों को मिल रहे भोजन और और उसकी गुणवत्ता को लेकर भी संजीदा दिखे। उनके मुताबिक जिले में सभी पहलुओं का निरीक्षण किया जा रहा है और बाहर से आने वालों को भी उन्होंने मेडिकल चेकप करने के बाद ही भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस किसी में भी संक्रमण की आशंका पाई जाती है तो उसका तुरंत मेडिकल चैकअप और सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है।