1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सुल्तानपुर: पुलिस ने कोरोना के लिए जागरूक अभियान चलाया

सुल्तानपुर: पुलिस ने कोरोना के लिए जागरूक अभियान चलाया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सुल्तानपुर: पुलिस ने कोरोना के लिए जागरूक अभियान चलाया

(सुल्तानपुर से नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

सुल्तानपुर: आज शहर में भीड़ उमड़ी तो खुद पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा अपने दल बल के साथ सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान बैंक, एटीएम, व्यवसायिक प्रतिष्ठान समेत सभी प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की गई। दीवानी परिसर में भी एसपी की अगुवाई में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया और संदिग्धों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया।

बताते चलें कि, नगर क्षेत्र में भीड़ बढ़ी तो कप्तान शिवहरि मीणा भी अपने मातहतों के साथ निकल पड़े। सैकडों की संख्या में पुलिसकर्मियों को आता देखने पर लोग चौंक पड़े। हलांकि कप्तान ने लोगों को सहूलियत से चलने का निर्देश दिया। चेकिंग के पहले अभियान में बैंक, एटीएम आदि की चेकिंग की गई। इस दौरान संदिग्धों पर खास नजर रही। बाकायदा रोक कर लोगों की तलाशी ली गई। इसके अलावा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

वहीं, दूसरे चरण में पुलिस कप्तान लव लश्कर के साथ दीवानी न्यायालय पहुंचे। इस दौरान माननीय हाइकोर्ट के आदेश पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दीवानी न्यायालय में आने जाने वाले संदिग्धों पर खास तौर से चेकिंग की गई। सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए उपकरणों के अलावा सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। इसके अलावा वाहनो की भी चेकिंग कर वाहन चालकों को दिशा निर्देश दिए गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...