चोरी की स्कूटी बेचने जा रहे युवक को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी :एसएसपी द्वारा दिये गए निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस ने मंगलवार को आजमगढ़ रोड बाई पास पर चेकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी बेचने जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।
- उप निरीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि वह और उनकी टीम आजमगढ़ रोड बाई पास पर चेकिग कर रहे थे कि एक व्यक्ति सारनाथ की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर स्कूटी पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे संदेह के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम मोहित गुप्ता उर्फ गोलू बताया।