1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: इंदौर में हुए उलटफेर पर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान

Loksabha Election: इंदौर में हुए उलटफेर पर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि BJP, कांग्रेस उम्मीदवारों पर दबाव डाल रही है. 29 अप्रैल को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया था.

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: इंदौर में हुए उलटफेर पर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को 440 वॉट का झटका लगा है. सूरत के बाद इंदौर लोकसभा क्षेत्र में हुए उलटफेर पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा है कि विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाकर उनकी उम्मीदवारी खत्म की जा रही है. बता दे कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने तीसरे चरण के मतदान से पहले BJP की सदस्यता ली.  इससे पहले सूरत से कांग्रेस के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था. जबकि अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया था.

एक्स के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ”विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाकर उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. हमारे संविधान ने निर्वाचन प्रणाली में जनता को सर्वोपरि स्थान दिया है, लेकिन प्रमुख विपक्षी दल के प्रत्याशी को ही यदि चुनाव मैदान से हटा दिया जाएगा, तो निर्वाचन प्रक्रिया में जनता का ही महत्व समाप्त हो जायेगा.”

पूर्व सीएम ने आगे कहा, ”सभी को चुनाव लड़ने और सभी को मतदान करने का अधिकार हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त सर्वश्रेष्ठ अधिकार है, इसकी हमेशा रक्षा होनी चाहिए. संविधान और लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए.”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी भाजपा पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा, सूरत और खजुराहो की तरह ही इंदौर में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई! कांग्रेस प्रत्याशी को डराया-धमकाया गया! 17 साल पुराने केस में अचानक आवेदन लगा! जानलेवा हमले की धारा बढ़ गई! सोची-समझी साजिश के तहत घेराबंदी की गई.”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने इंदौर से बीजेपी के खिलाफ ताल ठोंक रखी थी. वे बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. वे लगातार प्रचार कर रहे थे. गली-गली, गांव-गांव जाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे थे. लेकिन, 29 अप्रैल की सुबह अचानक प्रदेश की राजनीति पूरी तरह पलट गई. बम अचानक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और नामांकन वापस ले लिया. उनके नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी के लिए मैदान करीब-करीब खाली हो गया. यानी, बीजेपी के शंकर लालवानी के लिए मैदान पूरी तरह साफ हो गया.

इस राजनीतिक भूचाल के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर बम ने नामांकन ने वापस क्यों लिया? राजनीति के जानकार इसकी कई वजहें बता रहे हैं. सबसे बड़ी वजह है कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनकी अवहेलना. बताया जाता है कि जिस वक्त अक्षय कांति बम नामांकन दाखिल करने गए थे, उस वक्त कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उनके साथ नहीं था. वे नामांकन के वक्त अकेले पड़ गए थे. इसके अलावा जब वे प्रचार करने निकले तब भी उनका वरिष्ठ नेताओं ने साथ नहीं दिया. इन सब बातों से बम नाराज थे. उन्होंने एक जगह ये बात भी कही थी, मैं जानता हूं कि कांग्रेस मुझे ‘बलि का बकरा’ बना रही है.

कांग्रेस छोड़ने का कारण बताया- अक्षय कांति बम

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताया… कांति ने कहा – कांग्रेस के बड़े नेताओं की लूट-खसोट और असहयोग से खिन्न थे.हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा लाखों… रुपयों की मांग, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को इंदौर नहीं आने देना नाराज़गी का कारण… इंदौर 4 से दावेदारी के वक़्त रुपये लेकर टिकिट बेचने से भी नाराज़ हुए थे बम..!

कांग्रेस ने जिस नेता का सोचा, उसने छोड़ी पार्टी

गौरतलब है कि, इस लोकसभा चुनाव में इंदौर से कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं था. उसने जिस भी नेता को उम्मीदवार बनाने का सोचा, वह बीजेपी में शामिल हो गया. कांग्रेस को इंदौर में सबसे बड़ा झटका संजय शुक्ला के रूप में लगा. संजय एक वक्त कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. वे कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी बने. लेकिन, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संजय ने बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दिया.

बीजेपी उम्मीदवार के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं

अक्षय कांति बम ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले लिया है यानी अब वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी के सांसद शंकर लालवानी के सामने कोई खास चुनौती नहीं है. हालांकि अब कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...