कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत अर्जी एक बार फिर कोर्ट ने खारिज कर दी है। सरकार ने उनके ऊपर दर्ज़ी बसों की लिस्ट देने का आरोप लगाया है।
आपको बता दे, अजय कुमार लल्लू को इससे पहले 26 मई को भी जमानत नहीं मिली थी। लल्लू को गुरुवार को गोसाईगंज स्थित जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
जेल में बने क्वारंटाइन बैरक में उन्हें रखा गया है। अजय कुमार लल्लू राजस्थान बार्डर पर खड़ी बसों को लेकर आगरा गए थे। वही उन्हें गिरफ्तार किया गया था।