लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. एमपी के खरगोन कांग्रेस सैकड़ों कार्यकर्ता ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ दिखाई दे रही है. सोमवार को खरगोन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं बीजेपी में शामिल हुए . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा के समक्ष सोमवार को सभी को भगवा गमछा पहनाकर बीजेपी में आने पर स्वागत किया.
नरोत्तम मिश्रा एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा के समक्ष सोमवार को प्रदेश कार्यालय में खरगोन के भीकम गाँव झिरनिया विधानसभा के पूर्व कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पटेल, खरगौन युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, विधानसभा भिंकनगांव युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक ठाकुर, युवक कांग्रेस भिंकनगांव के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लखन सिंह मंडलोई, मधुसुदन पटेल, जवान सिंह पटेल, अरूण पटेल, रघु जमरे, सरदार गणपत, श्यामलाल पटेल सहित सैकड़ों सरपंच, पूर्व सरपंच एवं जनप्रतिनियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने सभी को भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्मृति ईरानी पर दिए गए बयान को लेकर एक निराले अंदाज में अपनी बात कहते हुए कहा कि. कोहनी पर के टीके लोग गमले में लगे लोग बरगद की बात करते हैं खूंटी पर टंगे लोग .
कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता और नेता लगातार पार्टी से दूरी बनाकर bjp में शामिल हो रहे हैं इसी कड़ी में सोमवार को खरगोन लोकसभा सीट के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली इनमें नरेंद्र पटेल जो कि लोकसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहने के साथ-साथ कहीं पदों पर रह चुके हैं इनके दादाजी कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता और दो बार की विधायक रहे कहा जाता है अपने कार्यालय दादा जी सुखलाल पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय इंदिरा गांधी के मंदिर का निर्माण किया था नरेंद्र पटेल का कहना है लेकिन वर्तमान में कांग्रेस के पास वह ना उस तरह के नेता बच्चे हैं ना नीति इसलिए उन्होंने bjp के साथ काम करने का फैसला लिया है.