लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी मशीनरी जुटी हुई है। इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1209 श्रमिकों को लेकर शुक्रवार की सुबह कासगंज रेलवे जंक्शन पर पहुंची।
यह ट्रेन सुबह तकरीबन 5:00 बजे यहां पहुंची। सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) बनाते हुए सभी श्रमिक ट्रेन से नीचे उतरे। जिला प्रशासन ने सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग कराई और उन्हें खाने के पैकेट, पानी की बोतल, फल आदि वितरित गए। साथ ही, रोडवेज की 50 बसें श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए लगाई गई हैं।