1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी की सभी 11 एमएलसी की सीटें जीतने जा रही हैं।

भाजपा ने उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करके जीत हासिल की हैं। किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को धोखा दिया हैं। किसानों से किए वादे बीजेपी सरकार अब भूल गई हैं। किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. जिससे प्रदेश का गन्ना किसान बेहद परेशान है, साथ ही फसल का मूल्य भी नहीं मिल रहा।

गन्ना किसानों पर उन्होंने कहा कि गन्ना किसान परेशान हैं. 14 हजार करोड़ रुपये का 14 दिन में भुगतान करने का वादा मुख्यमंत्री ने किया था लेकिन चार साल बाद भी नहीं हो सका हैं।

किसान अपने पैसे की मांग करने जा रहे हैं, उन पर आंसू गैस छोड़े जा रहे हैं. उन पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं. भाजपा ने घोषणा पत्र में किसानों की आय दोगुना करने की बात कही थी लेकिन यहां लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...