उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मेयर की आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी चिट्ठी में लखनऊ से बन्दना मिश्रा, गोरखपुर से काजल निषाद, इलाहाबाद से अजय श्रीवास्तव, अयोध्या से आशीष पांडेय, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा और झांसी से रघुवीर चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं और स्थानीय विधायकों से मेयर प्रत्याशियों को लेकर दिन भर मंथन किया। इसके बाद देर रात प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश में दो चरणों में स्थानीय चुनाव हो रहा है। ऐसे में पहले चरण के अंतर्गत लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित नौ मंडलों में चार मई को मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होना है। बता दें कि 11 अप्रैल से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है जो 17 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और फिर 20 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जाएंगे। वहीं चार मई को पहले चरण के तहत वोटिंग होगी और 13 मई को एक साथ वोटों की गिनती की जाएगी।