1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. सौरव गांगुली ने बताया, पहली गेंद सचिन क्यों नहीं खेलते थे

सौरव गांगुली ने बताया, पहली गेंद सचिन क्यों नहीं खेलते थे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सौरव गांगुली ने बताया, पहली गेंद सचिन क्यों नहीं खेलते थे

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी सलामी जोड़ी सचिन व सौरव जितना लोकप्रिय और कामयाब नहीं हुआ है।

तेंदुलकर और भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने वनडे के 176 पारियां खेली हैं। इनमें दोनों ने मिलकर 47.55 की एवरेज से 8227 रन बनाए हैं।

नों के लिहाज से सचिन-गांगुली की दुनिया में अब तक की सबसे सफल ओपनिंग साझेदारी मानी जाती है।

लेकिन इस जोड़ी में गौर करने वाली बात यह थी कि सचिन कभी पहली गेंद तक स्ट्राइक नहीं लेते थे। अब पूर्व कप्तान सौरव ने इसका खुलासा किया है।

दरअसल एक खास कार्यक्रम ‘ओपन नेट्स विद मयंक अग्रवाल’ में गांगुली ने इस बात का खुलासा किया कि सचिन ने हमेशा ऐसा किया।

मैं कहा करता था कि कभी-कभी तुम भी पहली गेंद का सामना करो तो सचिन कहते कि अगर उनकी फॉर्म अच्छी थी, तो उन्हें नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बने रहना चाहिए।

इसके आगे वो बताते है कि जब उनकी फॉर्म अच्छी नहीं होती थी, तो सचिन कहा  करते थे कि मुझे नॉन-स्ट्राइक छोर पर बने रहना चाहिए क्योंकि इससे मेरे ऊपर से दबाव हट जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...