बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में सोनू सूद से एक यूजर ने हप्पी नाम के बच्चे को ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट फोन देने का आग्रह किया, जिसपर सोनू सूद ने कहा कि अगर वह मुझसे वादा करे कि वह मुझे पॉपकॉर्न की पार्टी देगा तो मैं जरूर उसे फोन दूंगा।
अर्रररे वाह !!!
हीरो लग रहा है happi..
Popcorn तय्यार रख, जल्दी आता हूँ खाने ❣️ @Karan_Gilhotra https://t.co/DgkTI0N4Wu— sonu sood (@SonuSood) September 22, 2020
वादे के मुताबिक सोनू सूद ने 10 घंटे के अंदर ही बच्चे को मोबाइल फोन प्रदान किया। इसपर हैप्पी की तरफ से ही यूजर ने ट्वीट किया कि अब हमारी बारी है सर, कब आ रहे हैं पॉपकॉर्न खाने। यूजर के इस ट्वीट का सोनू सूद ने भी जबरदस्त अंदाज में रिप्लाई किया।
@SonuSood please help him. Happi apne pitaji ki help ke liye popcorn bechta hai.Mai Happi ko jab se mili hu uski school fees me help Kar rhi hu.Abhi Uska Online class suru ho rha hai uske pass smartphone nahi hai padhai ke liye. School name Avadh Academy Inter College Lucknow. pic.twitter.com/gw8AtXL7Zn
— Anjali Taj (@anjali_taj) September 21, 2020
सोनू सूद से यूजर ने कहा, “सर हैप्पी को मोबाइल तो मिल गया, अब वो बच्चा ऑनलाइन क्लास कर पाएगा। सर आपने तो अपना वादा 10 घंटे में ही पूरा कर दिया। अब हमारी बारी है, तो सर कब आ रहे हैं पॉपकॉर्न खानेष” इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, “अर्रे वाह… हीरो लग रहा है हैप्पी, पॉपकॉर्न तैयार रख, जल्दी आता हूं खाने.” सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोनू सूद ने कुछ ही मिनट में लोगों की ख्वाहिशें पूरी की हों और उनकी मदद की हो।
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद कोरोना जैसी महामारी के बीच सुपरहीरो साबित हुए हैं। उन्होंने लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।