{सोनभद्र से विजय पांडे्य की रिपोर्ट}
देश में बढ़ती कोरोना महामारी के पांव पसारने के साथ ही मौसम ने भी करवट बदली है। आंधी तूफान के साथ शनिवार और रविवार को सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश मौसम के ठंड होने की वजह से कोरोना महामारी के फैलने की आशंका से जनपद वासियों मैं दहशत का माहौल बना हुआ है।