1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. सोहा खान के घर की कुछ तस्वीरें वायरल, फैंस का यूं आया रिएक्शन

सोहा खान के घर की कुछ तस्वीरें वायरल, फैंस का यूं आया रिएक्शन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सोहा खान के घर की कुछ तस्वीरें वायरल, फैंस का यूं आया रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रसे और पटौदी खानदान की बेटी सोहा ​अली खान फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। सोहा अली खान ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में सोहा अली की ​एक्टिंग को भी काफी सहारा गया है।

https://www.instagram.com/p/B8BCgwVhZ0j/?utm_source=ig_embed

वहीं अली खान ​इनदिनों भले ही एक्टिंग से दूर हैं लेकिन वह हमेशा ही लाइट में बनीं रहती हैं। सोहा इस वक्त अपनी बेटी और पति को पूरा वक्त दे रही हैं। इसी बीच सोहा अली खान के घर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

https://www.instagram.com/p/Ba9W1aChPVS/?utm_source=ig_embed

इन तस्वीरों में आप उनके आलिशान घर को करीब से देख सकते हैं। उनके लिविंग रूम से लेकर बेडरूम, स्टडी रूम सब देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। तो चलिए देखते हैं सोहा अली के घर की इन साइड तस्वीरें…

https://www.instagram.com/p/BbPUFn5hxoa/?utm_source=ig_embed

फैंस हमेशा से ही स्टार्स के घर को करीब से देखना चाहते हैं। वह ये देखना चाहते हैं कि उनके फैवरेट स्टार्स का घर आखिर अंदर से दिखता कैसा है। वहीं अब सोहा अली खान के घर के अंदर की तस्वीर सामने आई है।

सोहा का फ्लैट मुंबई के खार इलाके में है। सोहा इस घर में अपने पति कुणाल और नन्हीं परी इनाया के साथ रहती हैं। उनके लिविंग रूम से लेकर बेडरूम, स्टडी रूम बेहद शानदार है।

https://www.instagram.com/p/CAmlqstDqI6/?utm_source=ig_embed

सोहा और कुणाल को ये घर उनकी मां शर्मीला टैगोर ने उन्हें बतौर गिफ्ट दिया है। बताया जाता है कि उस समय फ्लैट की कीमत 9 करोड़ थी। घर के हर कोने को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। वहीं घर की दीवारें कीमती पेंटिंग से सजी हैं। कमरे को देखकर आपको उसकी भव्यता का अंदाजा हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...