{ सीतापुर से ज्योति कुमार की रिपोर्ट }
शहर कोतवाली के कोट काजियारा पर ड्यूटी कर रहे सिपाही ने सपा नेता पर अभद्रता व गाली देने का आरोप लगाया है। दरअसल सिपाही लॉकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठा होने पर उसे हटाने गया था।
लेकिन इसके बाद सपा नेता ( सभासद ) इकबाल अंसारी पर सिपाही को गाली देने लगे और उसके साथ अभद्रता करने लगे।
आपको बता दे, लॉकडाउन के दौरान सपा नेता भीड़ लेकर कोट काजियारा पहुँचे थे जिससे की लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा था।