{सीतापुर से ज्योति सैनी की रिपोर्ट}
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में चल रहें लॉकडाउन के बीच दिल्ली में तब्लीकी जमात में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हुए थे। जिसके बाद से लगातार भारत में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है।
इस पर सरकार ने भी सख्ति दिखाते हुए इन लोगों पर कार्यवाही करने को कहा है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के जनपद सीतीपुर कोतवाली बिसवॉ इलाके में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करते हुए तब्लीकी जमात से आए लोगों पर कार्यवाही की है।
बताते चले, तब्लीकी जमात से आए 5 लोगों सहित जमातियो की मदद करने पर पूर्व चैयर मैन अब्दुल अजीज पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बता दे, इन सभी 6 लोगों पर शासन के नियमो की अनदेखी कर प्रचार व प्रसार करने का आरोप लगा है। वहीं इन 6 जमातियो में से 3 जमातियो में कोरोना पाया गया है।