{ ज्योति कुमार की रिपोर्ट }
आज कपड़ा मंडी व जेल रोड पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल दी। जबकि सीतापुर में जरूरी खाद्य सामग्री, शराब की दुकानों के अलावा कोई और दुकान खोलने की इजाजत नहीं है।
इसके बावजूद इन सभी लोगों ने प्रशासन के दिशा निर्देशों के विरुद्ध जाकर दुकानें खोल दी ।कोतवाली पुलिस को जैसे ही सूचना हुई तुरंत आकर सभी की दुकानें बंद करा दी और सभी व्यापारी को ले जाकर कोतवाली में बैठा दिया।
कपड़ा मंडी के बारे में सीतापुर में कहावत है की पूरी दुनिया बंद हो सकती है लेकिन कपड़ा मंडी नहीं। जोकि कपड़ा मंडी के व्यापारियों ने आज सही भी साबित कर दी।
गरीब आदमी लॉक डाउन का पालन कर रहा है पर कई लोग लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं यह तस्वीर सीतापुर में बार-बार सामने आ रही है।