{सीतापुर से ज्योति सैनी की रिपोर्ट}
जनपद सीतापुर में मुन्नी जादूगर ने लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। लॉकडाउन का उलंघन करने पर अपने अभियान मे अनोखी सजा भी दिखाई।
बता दे, कई जगह जाकर जनता को जागरूक कर रहे है। जिला अधिकारी व एस पी ने देखा जागरूक करने का अंदाज।