{सीतापुर से ज्योति सैनी की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में लगातार सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी लॉक डाउन का पालन नही हो रहा है। बता दे, सीतापुर की सब्जी मंडी में समाजिक दूरी नही दिख रही है।
बता दे, रोजाना सब्जी मंडी में लोग भीड़ लगा कर खरीदारी करते दिखाई देते है। इतना ही नही न तो कोई मास्क लगाए दिखता है और न कोई लॉक डाउन का पालन करते दिखाई देता है।