{ ज्योति की रिपोर्ट }
खैराबाद के एल वन अस्पताल में भर्ती आखिरी मरीज भी ठीक हो गया। इसके चलते सीतापुर जिला अब कोरोना मुक्त हो गया है।
इसकी घोषणा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलोक वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला के अलावा शेष बचे एक मरीज की कोरोना जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
बता दें कि सीतापुर जिले में पहला केस छह अप्रैल को आया था। जिले जमाती समेत कुल 20 लोग हुए थे कोरोना पॉजिटिव।
सीतापुर के डीएम अखिलेश तिवारी ने कहा कि जनपद सीतापुर के कोरोना मुक्त जनपद होने का श्रेय प्रशासन पुलिस की कड़ी मेहनत और सभी विभागों को जाता है।