{सीतापुर से ज्योति सैनी की रिपोर्ट}
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के ब्लाक बिसवॉ के ग्राम लंघनिया-रामपुर घेरवा से है। जहां घटतौली करने पर कोटेदार व ग्रामीण की आपस में झड़प हो गई।
बताया जा रहा है कि, कोटेदार सरकारी आदेश के अनुसार खाद्य सामाग्री नही दे रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि, कोटेदार सभी राशन कार्डो पर 2 से 4 किलो की घटतौली कर रहा था।