{सीतापुर से ज्योति सैनी की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर में असम के जमातियों में से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले है।जमातियों को ELPS ग्लोबल स्कूल में रखा गया था। प्रशासन मौके पर पहुंचा। बिसवां तहसील में 31 मार्च को स्कूल में रखा गया था।
सभी के नाम इस प्रकार है
नूर हसन, समशेर अली, सहदुल इस्लाम – निवासी आसाम.
सहदुल इस्लाम पुत्र जलालुद्दीन निजामुद्दीन मरकज के जमाती.