1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर अपनी भावनाओं को जाहिर किया है।
सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इस अवसर पर काफी खुश नज़र आ रही है।
वीडियो में वह हाथों में जलता हुआ दीया लिए नजर आईं है और वीडियो में उन्होंने कहा, “जय सिया राम। आप सभी को खूब-खूब बधाई हो।
आगे उन्होंने कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर ज्योत से ज्योत जलाते चलो। राम का नाम जपते चलो।
बता दे कि हाल ही में लॉकडाउन के दौरान दूरर्दशन पर रामानंद सागर के सीरियल ‘रामायण’ को प्रसारित किया गया था और इस शो को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था।