1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाभी ने पति के साथ मिलकर सगे देवर को उतारा मौत के घाट, यह थी वजह

भाभी ने पति के साथ मिलकर सगे देवर को उतारा मौत के घाट, यह थी वजह

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भाभी ने पति के साथ मिलकर सगे देवर को उतारा मौत के घाट, यह थी वजह

रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद
संभल :  संपत्ति को लेकर भाई भाई का दुश्मन बन बैठा संपत्ति कबजाने को लेकर भाई और भाभी ने मिलकर दिव्यांग युवक की हत्या करा दी, पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए मृतक की भाभी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

पीछले महीने गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के इसमपुर डांडा के जंगल में एक नर कंकाल मिला था जिसकी शिनाख्त पुष्पेंद्र के नाम से हुई थी इस मामले में पुलिस ने मृतक की भाभी सोमवती की ओर से गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी तफ्तीश के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली बात सामने आई।

पुलिस ने पूरी जांच के दौरान पाया की मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी सगी भाभी और भाई ने ही मिलकर गांव के 3 लोगों को सुपारी देकर कराई थी पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मृतक पुष्पेंद्र की जमीन कबजाने के लिए मृतक की भाभी सोमवती एवं उसके बड़े भाई अरविंद ने पूरा चक्रव्यूह रखते हुए गांव के ही 3 लोगों को 1 बीघा जमीन नाम करा कर सुपारी दी थी।

 

उन्होंने यह भी बताया कि मृतक पुष्पेंद्र का आचरण ठीक नहीं था वह अपने हिस्से की संपत्ति तो फिजूल में खर्च कर रहा था इसी को लेकर मृतक के भाई और भाभी ने पूरा षड्यंत्र रचा फिलहाल मृतक की भाभी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है जबकि फरार अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का उन्होंने दावा किया है वही एसपी ने बताया कि मृतक के भाई अरविंद की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है इस संबंध में भी पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...