नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर में मंगलवार को आर्मी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) हो गया। इस हादसे में एक पायलट और को-पायलट बुरी तरह घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पायलटों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। बताया जा रहा है कि यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ।
कोहरे के कारण क्रैश लैडिंग
आपको बता दें कि यह हादसा उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में हुआ। डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना कर दिया गया था। पुलिस अधिकारी का मानना है कि घने कोहरे के कारण क्रैश लैडिंग हुई। हालांकि अभी स्पष्टतौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वहीं, आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पटनीटॉप में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय सेना का चेती हेलिकाप्टर क्रैश हुआ। इससे पहले 3 अगस्त को रंजीत सागर डैम लेक में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। यह हादसा जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुआ था।
Helicopter crash #Udhampur pic.twitter.com/06wtAYed0Z
— Kashmir News Trust (@knewstrust) September 21, 2021
Cheetah Helicopter crash landed in Shiv Garh Dhar area in #Udhampur district. Two pilots have been injured and evacuated to the hospital Army pic.twitter.com/WOHurJ9oRx
— Ashraf Wani اشرف وانی (@ashraf_wani) September 21, 2021
धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे थे लोग
जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, एक जोरदार धमाके की आवाज आई। इसके बाद धुंआ निकलने लगा। उसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घायल पायलटों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।