1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Shilpa Shetty ने ‘मुंडवाया’ आधा सिर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Shilpa Shetty ने ‘मुंडवाया’ आधा सिर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी  ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो  में आप देख सकते है की कैसे उनका मजाक बनाया जा रहा है।  वीडियो बहुत ही इंटरेस्टिंग है। इस वीडियो में उन्हें एक जिम में देखा जा सकता है, जहां वह वर्कआउट भी करते हुए नजर आ रही हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Shilpa Shetty ने ‘मुंडवाया’ आधा सिर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी  ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो  में आप देख सकते है की कैसे उनका मजाक बनाया जा रहा है।  वीडियो बहुत ही इंटरेस्टिंग है। इस वीडियो में उन्हें एक जिम में देखा जा सकता है, जहां वह वर्कआउट भी करते हुए नजर आ रही हैं।

इस वीडियो की शुरुआत में शिल्पा शेट्टी की बैकसाइड दिख रही है. वह अपने बालों को बांध रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने अपने सिर के पीछे, निचले हिस्से की कंटिंग करवाई हुई है। शिल्पा शेट्टी बालों को बांधते हुए कैमरा की तरफ अपना चेहरा करती हैं और कैमरा की तरफ देखते हुए आंख मारती हैं।

शिल्पा शेट्टी  ने बहुत ही खास तरीके से ये हेयर स्टाइल करवाया हुआ है। इस हेयर स्टाइल को उन्होंने अंडरकट बज कट बताया है। उनका कहना है कि ये हेयर स्टाइल उन्हें जीवंत बना रहा है। फैंस भी उनके इस वीडियो को देखने के बाद उनके हेयर स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने फनी कमेंट में भी किए हैं।  शिल्पा का इस वीडियो पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर उनके हेयर स्टाइल का मजाक उड़ाया है। यूजर ने कमेंट में लिखा,”आधी टकली हो गई कुंद्रु।

शिल्पा शेट्टी  ने   हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट करने वाले इस वीडियो के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है,”आप जोखिम उठाए बिना और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकले बिना हर दिन नहीं जी सकते हैं: चाहे वह अंडरकट बज़ कट हो या या मेरी नई एरोबिक वर्कआउट: ‘ट्राइबल स्क्वाट्स’. यह सभी, लॉवर बॉडी की मसल्स, कंधों, हाथ-पैर के कोर्डिनेशन, स्पीड और एगिलिटी पर काम करते हैं, और खासतौर पर – हमारे मस्तिष्क और शरीर पर. रूटीन लाइफ में  केवल 30-सेकंड के ब्रेक के साथ 60 सेकंड के 4 सेट शामिल करें। अंतर देखने के लिए लगातार कोशिश करें क्योंकि वो कहते हैं ना, “नो गट्स, नो ग्लोरी यानी कोई कोशिश नहीं, तो कोई प्रसिद्धि नहीं!”

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...