{ लखनऊ से अनुज की रिपोर्ट }
श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण के प्रथम चरण का अनुष्ठान आज सुबह पूरा हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री राम लला को टेंट से लेकर अस्थाई भवन में विराजमान कराया।
चांदी के सिंहासन पर विराजमान हुए है भगवान श्री रामलला और 9.5 किलो का है सिंहासन चांदी का सिंहासन। जयपुर के कारीगरों द्वारा बनवाया गया सिंघासन। राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र लेकर पहुंचे अयोध्या, ट्रस्ट को समर्पित किया सिंहासन ।
रामलला के अस्थायी मन्दिर में शिफ्टिंग अनुष्ठान में होंगे शामिल, नवरात्रि के पहले दिन रामलला अस्थायी बुलेटप्रूफ मंदिर में विराजें। सुबह 4:00 बजे नया अस्थाई फाइबर के मंदिर में रामलला को शिफ्ट किया गया।
आरती पूजन कर सीएम योगी गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला को 11 लाख रुपये का चेक सौंपा। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को यह 11 लाख का चेक दिया गया।