1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. शेखर कपूर की FTII के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त, प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी

शेखर कपूर की FTII के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त, प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शेखर कपूर की FTII के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त, प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर शेखर कपूर को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया सोसाइटी के अध्यक्ष और एफटीआईआई गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन के तौर नियुक्त किया गया है।

शेखर कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं. उन्होंने बीपी सिंह को रिप्लेस किया है. बीपी सिंह को कुछ दिन पहले ही  की जनरल असेम्बली के लिए नामित किया गया था। शेखर कपूर को सोशल मीडिया में जमकर बधाइयां दी जा रही हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और बताया कि 3 मार्च 2023 तक शेखर इस पद पर रहेंगे।

उन्होंने लिखा, ‘मिस्टर कपूर, जिनके पास बहुत अनुभव है, संस्थान में अधिक मूल्य जोड़ेंगे. मुझे यकीन है कि हर कोई उनकी नियुक्ति का स्वागत करेगा.’ शेखर कपूर ने मासूम, बैंडिट क्वीन, मिस्टर इंडिया, एलिजाबेथ और  बैंडिट क्वीन जैसी शानदार फिल्में दी हैं.

फिल्म इंस्टीट्यूट को संचालित करने के लिए इसके प्रबंधन को चार भागों में बांटा गया है, फिल्म सोसाइटी, गवर्निंग काउंसिल, एकेडमिक काउंसिल और स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी. शेखर इन सभी अंगों को हेड करेंगे।

शेखर कपूर ने ना सिर्फ भारतीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में अपनी एक खास पहचान बनाई है। 22 साल की उम्र में सीए बनने वाले शेखर ने फिल्मों में अपना करियर ‘मासूम’ जैसी संवेदनशील फिल्म के निर्देशन से 1983 में शुरू किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...