1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ग्रेटा के समर्थन में आए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-घबराहट की वजह से लोग बयान देते हैं

ग्रेटा के समर्थन में आए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-घबराहट की वजह से लोग बयान देते हैं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ग्रेटा के समर्थन में आए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-घबराहट की वजह से लोग बयान देते हैं

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
नई दिल्ली; किसान आंदोलन को लेकर अब भारत ही नहीं दुनिया भर से रिएक्शन आ रहे हैं। हाल ही पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में कुछ ऐसा कहा जिससे राजनैतिक बहस के अलावा इंटरनेशनल जंग छिड़ गई है। अब बॉलीवुड की जाने माने नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी सामने आए हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि, “कृषि कानून सिर्फ देश का मामला नहीं रहा है, पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने खुद अमेरिका जाकर अबकी बार ट्रंप सरकार कार्यक्रम किया था। कोरोना काल के बीच डोनाल्ड ट्रंप को भारत बुलाया गया था। नाजीवाद को लेकर पूरी दुनिया ने अपनी राय रखी तो इसमें गलत क्या है।

उन्होंने कहा कि कहा कि अगर पीएम कहते हैं कि पूरी दुनिया एक ग्लोबल कम्युनिटी बन चुकी हैं, तो इसमें गलत क्या है। अगर कोई सिर्फ ट्वीट कर समर्थन करता है तो इसमें विवाद क्यों है। रिहाना ने तो यही कहा है कि इस मुद्दे की चर्चा क्यों नहीं हो रही है। 70 दिनों से किसान कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहा है तो इसमें संप्रभुता की बात कहां आती है।

इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड के अभिनेताओं पर भी अपना तंज कस्ते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तो है, लेकिन भय, दबाव, जोर या घबराहट की वजह से लोग बयान देते हैं। अगर ये लोग पहले बोलते तो अच्छा होता। ये राग दरबारी या राग सरकारी लोग हैं। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि कल दूसरी सरकार भी आ सकती है।

अपनी बेटी सोनाक्षी के ट्वीट पर भी उन्होंने कहा सोनाक्षी बहुत संस्कारी और बहादुर लड़की है और सिद्धांतों पर बहुत अडिग रहती है। किसान परिवारों के लिए उसमें काफी संवेदना है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर कलाकार प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो राजनीतिक न करें, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर करें।
आपको बता दें, तापसी पन्नू, एकता कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, करण जौहर, कंगना रनौत, दिलजीत दोसांझ, सुनील शेट्टी ने भी किसान आंदोलन पर चल रही ट्विटर लड़ाई पर ट्वीट किया है।

https://youtu.be/zgUgnCyxxlI

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...