1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Share Market Close NSE Nifty 78.70 अंक या 0.54 फीसद की तेजी के साथ 14563.50 अंक के स्तर पर हुआ बंद

Share Market Close NSE Nifty 78.70 अंक या 0.54 फीसद की तेजी के साथ 14563.50 अंक के स्तर पर हुआ बंद

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Share Market Close NSE Nifty 78.70 अंक या 0.54 फीसद की तेजी के साथ 14563.50 अंक के स्तर पर हुआ बंद

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 247.79 अंक यानी 0.50 फीसद की बढ़त के साथ 49,517.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 78.70 अंक या 0.54 फीसद की तेजी के साथ 14,563.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स छह फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी बैंक, ऑटो, इन्फ्रा और एनर्जी इंडेक्स करीब एक-एक फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए।

Sensex पर भारती एयरटेल के शेयरों में सर्वाधिक 3.95 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसी तरह भारती एयरटेल, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और लार्सन टुब्रो के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर, एशियन पेंट के शेयर 3.93 फीसद टूटकर बंद हुए। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, नेस्ले इंडिया, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डीज, मारुति, बजाज फिनजर्व, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाज ऑटो और टीसीएस के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

इससे पिछले सत्र में Sensex 49,269 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, मंगलवार को सेंसेक्स 49,228.26 अंक के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान एक समय में सेंसेक्स 49,569.14 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...