1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. 10 साल बाद शरत कमल ने जीता ओमान ओपन का खिताब

10 साल बाद शरत कमल ने जीता ओमान ओपन का खिताब

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
10 साल बाद शरत कमल ने जीता ओमान ओपन का खिताब

रविवार को ओमान ओपन टेबल टेनिस के खिताब को 10 साल बाद भारत के 37 वर्षीय शरत कमल अपने नाम किया। बता दे, पुरूष एकल के खिताबी मुकाबले में शरत कमल ने पुर्तगाल के शीर्ष वरीय मार्कोस फ्रेटास को 6-11, 11-8, 12-10, 11-9, 3-11, 17-15 से हराया है। इस जीत के साथ ही शरत ने 10 साल का सूखा खत्म कर दिया है।

बता दे, शरत के लिए 2010 में मिस्र ओपन खिताब के बाद यह आईटीटीएफ टूर्नामेंट का पहला फाइनल था, जिसे शरत ने अपने नाम किया। इससे पहले शरत ने रूस के किरिल स्काचकोव को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में शरत ने स्काचकोव को एक घंटे आठ मिनट तक चले इस मैच में 11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से हराया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...