{ rohit ki report }
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक और चौका देने वाला मामला आया है .इससे 2 दिन पूर्व शाहजहांपुर के थाना कलान क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका था .
आज भी एक और को रोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप .आपको बताते चलें शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोहरगवा निवासी भूरे पुत्र बाबू जोकि मुंबई में काम करता था पिछले दिनों 13 तारीख को वापस आया था .
जिसकी जांच जिला चिकित्सालय द्वारा की गई और इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसमें उसकी रिपोर्ट आज सुबह 9:00 बजे पॉजिटिव के रूप में आई .
जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया .प्रशासन द्वारा परिजनों सैंपल जांच के लिए भेजे गए .
आनन-फानन में प्रशासन द्वारा गांव को सैनिटाइज कराया गया और गांव को रेड जोन घोषित कर दिया गया .मौके पर सीओ सदर एसडीएम तिलहर ने जाकर कमान संभाली .