शाहजहांपुर के पुवायां विधानसभा में गरीबों और लाचारों को सहारा देने के उद्देश्य से व्यापार मंडल ने नई पहल करते हुए हर महीने राशन देने की मुहिम चलाई है। इस मुहिम के तहत पहले चरण में नगर के 25 गरीब परिवारों को चिन्हित कर उनके घर में राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा।
वहीं, नगर उद्योग व्यापार मंडल ने आयोजित कार्यक्रम में चिन्हित किए गए 25 लोगों को दस किलो आटा, पांच किलो चावल और दो किलो दाल दिया गया। यह राशन हर महीने पहले शनिवार को चिन्हित किए गए गरीब परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि, पहले चरण में 25 गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है। दूसरे चरण में संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी, इसी प्रकार हर चरण में कुछ नया करने की कोशिश व्यापार मंडल के द्वारा की जाएगी।