1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाहजहांपुर : कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को लगायी फटकार

शाहजहांपुर : कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को लगायी फटकार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शाहजहांपुर : कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को लगायी फटकार

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने वहां पर निरीक्षण किया।

कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए क्वॉरेंटाइन रूम के साथ बेड टू बेड जा कर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी पूछी।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हुआ और मंत्री जी के साथ लगातार भीड़ लगी रही।

प्रशासनिक भवन में पहुंचे मंत्री जी ने जब फाइलों पर धूल जमी देखी तो उन्होंने इसके लिए अधीनस्थों को जमकर फटकार लगाई।

कहा कि इस तरह से काम किया जा रहा है इसे बिल्कुल किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या का कारण सरकार के निर्देशों की अवहेलना करना है।

लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी नहीं किया जा रहा है जिस कारण कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...