1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम के खिलाफ सात पूर्व अधिकारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम के खिलाफ सात पूर्व अधिकारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम के खिलाफ सात पूर्व अधिकारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम में नौकरशाही में मुस्लिमों की ‘घुसपैठ’ संबंधी कार्यक्रम के खिलाफ सात पूर्व अधिकारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इन अधिकारियों ने टीवी कार्यक्रम ‘बिंदास बोल’ को लेकर लंबित याचिका में खुद को पक्षकार बनाने की अर्जी लगाई है।

पूर्व अफसर अमिताभ पांडेय, नवरेखा शर्मा सहित सात पूर्व अधिकारियों ने कांस्टीट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप नाम के समूह के जरिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। उन्होंने पहले से लंबित इस याचिका में हस्तक्षेप कर पक्षकार बनने की अनुमति मांगी है। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की भी मांग की है।

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 सितंबर को सुदर्शन टीवी के इस कार्यक्रम को दिखाने पर रोक लगा दी थी। इस टीवी कार्यक्रम के प्रोमो में ‘बड़ा खुलासा’ होने का दावा किया गया था। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग साजिश के तहत सरकारी नौकरियों में घुसपैठ कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...