हिंदी न्यूज चैनल न्यूज नेशन को पिछले दिनों अलविदा कहने के बाद वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने अपनी नई पारी की शुरुआत का एलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।
आपको बता दे कि उन्होंने इंडिया टीवी में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया है। उन्होंने ट्विटर पर इस बात का एलान करते हुए लिखा कि रजत शर्मा के साथ काम करने के लिए वे काफी उत्साहित है।
बिहार के रहने वाले अजय कुमार को विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम करने का करीब 27 साल का अनुभव है। पटना से पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद उन्होंने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’, दिल्ली से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की थी।
बता दें कि अजय कुमार न्यूज नेशन में मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे। वह इस चैनल के साथ वर्ष 2013 से जुड़े हुए थे। वह ‘न्यूज नेशन’ को लॉन्च करने वाली कोर टीम के सदस्य भी थे।
हमारी आरएनआई की पूरी टीम की और से अजय कुमार जी को उनके इस नए सफर के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।