मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज शाम 6 बजे समाप्त हो गई। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के संबंध में जानकारी दी। मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर शाम 6 बजे तक 58.35 % मतदान हुआ। इस बार 2019 की तुलना में करीब 10 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। मध्यप्रदेश की इन 6 सीटों पर 2019 में मतदान प्रतिशत 67.64% था।
चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक की ओवर ऑल वोटिंग 58.35% रही। सबसे ज्यादा होशंगाबाद 67.86% मतदान हुआ। सबसे कम रीवा में मात्र 48.67% वोटिंग हुई। टीकमगढ़ में 59.79%, दमोह में 56.18%, खजुराहो में 56.44%, सतना में 61.77% वोटिंग हुई। विधानसभा वार बात की जाए तो नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के पिपरिया में सबसे ज्यादा 73.34% वोटिंग हुई। वहीं रीवा के त्यौंथर में सबसे कम 45.52% वोटिंग हुई।