1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. संकेत ने रिकॉर्ड के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड

संकेत ने रिकॉर्ड के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
संकेत ने रिकॉर्ड के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड

बुधवार को खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों की पुरुष 55 किग्रा भारत्तोलन स्पर्धा में संकेत महादेव साग और प्रशांत सुरेश ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते। शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर के संकेत ने 138 किग्रा से क्लीन एवं जर्क में नया रिकॉर्ड बनाया जबकि कुल 244 किग्रा का वजन उठाकर इसी स्पर्धा का रिकॉर्ड भी कायम रखा।

प्रशांत ने स्नैच में 110 किग्रा का वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया जो पहले पुडुचेरी के आर माधवन के नाम था। संकेत ने कहा कि मैंने खेलो इंडिया युवा खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था। अपनी सफलता दोहराने को बेताब था। मुझे खुशी है कि मैंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...