संजीत यादव अपहरण हत्याकांड मामले में कानपुर पुलिस अभी तक संजीत यादव का शव बरामद नहीं कर पाई है. वहीं पुलिस की कार्यशैली से नाखुश परिजन लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वही कल जब संजीत के परिजन धरने पर बैठने जा रहे थे तब पुलिस ने उनके परिजनों को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया था. जिसके बाद कानपुर के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कहा था कि कुछ लोग उनको पूरे परिवार को उकसाने का कार्य कर रहे हैं. केस पूरा वर्क आउट कर लिया गया है. परिजन सीबीआई की मांग कर रहे थे उसके लिए भी लिखित में दे दिया गया है. इस पूरे प्रकरण में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें कुछ लोगों के ऊपर नामजद मुकदमा लिखा गया है. बाकी और लोग चिन्हित किये जा रहे हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.