1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. अमरीश पुरी और अमजद खान नहीं बल्कि ये 5 एक्टर है इंडस्ट्री के असल में विलेन, सोनू सूद और सैफ भी हैं लिस्ट में शामिल

अमरीश पुरी और अमजद खान नहीं बल्कि ये 5 एक्टर है इंडस्ट्री के असल में विलेन, सोनू सूद और सैफ भी हैं लिस्ट में शामिल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अमरीश पुरी और अमजद खान नहीं बल्कि ये 5 एक्टर है इंडस्ट्री के असल में विलेन, सोनू सूद और सैफ भी हैं लिस्ट में शामिल

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में कई तरह के किरदार का रोल प्ले कर खूब एक्पेरिमेंट किये है। इन कलाकारों ने हिरों ही नहीं बल्कि विलेन के रोल में भी दर्शकों का खूब दिल जीता है। कई ऐसे कलाकार है जो फिल्मों में ना सिर्फ अपने रोल से बल्कि अपने लुक्स से भी हीरो पर भारी पड़ जाते थे। तो चलिए आज हम आपको उन अभिनेता के बारे में बताएंगे जिन्होंने सिल्वर स्क्रिन पर हीरों नहीं बल्कि विलेन के रुप में दर्शकों का दिल जीता और अपने लुक्स से अपने करेक्टर को हमेशा के लिए अमर किया-

रणवीर सिंह

हमेशा अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रणवीर सिंह का पद्मावत फिल्म का रोल भला कौन भूल सकता है। इस फिल्म में रणबीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार ऐसे निभाया कि वो हमेशा के लिए अमर हो गया । दर्शकों ने इस फिल्म में रणवीर के रोल को काफी सराहा था और उनका गेटअप दर्शकों को खूब पसंद आया था।

संजय दत्त

संजू बाबा ने फिल्मों में कई तरह के रोल किये और संजय दत्त में एक खूबी ये थी कि ये हर किरदार में फिट बैठ जाते थे। फिल्मों में नायक बन तो संजय दत्त ने खूब सुर्खियां बटोरी ही लेकिन खलनायक बनकर भी दर्शकों का दिल खूब जीता। संजय दत्त ने  फिल्म वास्तव, अग्निपथ और पानीपत में विलेन का किरदार ऐसा निभाया कि दर्शकों की तालियां नहीं रुकी।

सोनू सूद

लॉकडाउन में लोगों के लिए मसीहा बने सोनू सूद ने सिल्वर स्क्रीन पर विलेन का रोल ज्यादा प्ले किया। सोनू सूद  ‘दबंग’, ‘आर राजकुमार’ और ‘सिम्बा’ सहित कई फिल्मों में खलनायक के किरदार में नजर आये। अपने गुड लुक्स और सिक्स पैक एब्स से सोनू लड़कियों के हमेशा फेवरेट रहे है और रियल लाइफ में सभी के हीरो बने सोनू सूद पर्दे पर विलेन के किरदार पर ही जचते है।

सैफ अली खान

बॉलीवुड के हैंडसम मैन सैफ अली खान भी उन एक्टर में से है जो खुद को हर किरदार में ढाल सकता है। फिल्म ‘ओमकारा’ में उनके किरदार को देखकर तो हर कोई हैरान रह गया। उसके बाद ‘तानाजी’ में भी सैफ ने विलेन बनकर सुर्खियां बटोरी।

विद्युत जामवाल

बॉलीवुड के खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार की तरह मार्शल आर्ट्स में महारत हासिल किये एक्टर विद्युत जामवाल ने ‘फोर्स’ फिल्म  से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में हीरो की भूमिका में भले ही जॉन अब्राहम नजर हो लेकिन विलेन बन विद्युत ने कई दर्शकों का दिल जीता था। विद्युत जामवाल ने अपने किरदार से इस कदर छाप छोड़ी थी कि हर अवॉर्ड फंक्शन में वह छाए रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...