1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विश्व परिवार दिवस पर संघ की पहल : हजारों परिवारों ने किया एक साथ सहभोज

विश्व परिवार दिवस पर संघ की पहल : हजारों परिवारों ने किया एक साथ सहभोज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
विश्व परिवार दिवस पर संघ की पहल : हजारों परिवारों ने किया एक साथ सहभोज

{ बॉबी ठाकुर की रिपोर्ट }

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने परिवार को संस्कार की प्रमुख इकाई माना है। इसीलिए संघ परिवार कुटुम्ब प्रबोधन की दृष्टि से भी सदैव कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

विश्व परिवार दिवस के अवसर पर संघ ने समाज से आह्वान किया था कि शायं 8 बजे सभी अपने अपने परिवारों में सामूहिक रूप से बैठकर भोजन करें।

आर.एस.एस. के विभाग संघचालक उमाशंकर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था गई थी जिस पर हजारों लोगोने रजिस्ट्रेशन कराया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार से उस दिन प्रातःकाल से परिवार में सामूहिक दैनिक पाठ पूजा करने तथा उसी दिन गाय, और अन्य पशु पक्षियों को भी दाना पानी खिलाने का भी सुझाव दिया गया था।

लोगों ने जहाँ पशु पंक्षियों को खाना खिलाया वहीं शहर,कस्बों से लेकर दूरस्थ गावों तक में लोगों ने ठीक आठ बजे अपने अपने परिजनों के साथ बैठकर कहीं भोजन मंत्र और कहीं हाथ जोडकर प्रणाम करते हुए भोजन का रसास्वादन किया।

जिले में लगभग 16000 ने इस आयोजन में भाग लिया तथा 1,17,000 पुरुष,महिलाएं, बच्चे सहभागी हुए । इतनी बडी संख्या में लोगों का एक ही समय अपने अपने परिवारों के साथ बैठकर भोजन करने का अद्भुत कार्यक्रम था।

अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अरुण ने सभी परिवारों को मिलजुलकर एक साथ स्नेहपूर्वक रहने का आह्वान किया ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...