पंजाब से हार के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे। संदीप शर्मा ने मनदीप सिंह का विकेट आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे किए। संदीप शर्मा आईपीएल में 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
संदीप शर्मा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बढ़िया गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में लिए पहले विकेट के साथ ही संदीप शर्मा ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए।
भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने नाम हैं। भुवी अब तक 136 विकेट हासिल कर चुके हैं। 119 विकेट के साथ उमेश यादव इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। 106 विकेट लेने वाले आशीष नेहरा तीसरे स्थान पर हैं।
विनय कुमार 105 विकेट के साथ चौथे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। जहीर खान ने 102 विकेट हासिल किए हैं। संदीप शर्मा 101 विकेट के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
संदीप शर्मा ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था। संदीप शर्मा 2013 के बाद से तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 विकेट हासिल किए हैं। 2013 के बाद से आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चहल ने लिए हैं। चहल पिछले सात सीजन में 115 विकेट हासिल कर चुके हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने 2013 के बाद से 113 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद जसप्रीत बुमराह हैं जो 2013 के बाद से 96 विकेट ले चुके हैं।