1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सम्भल – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश व 1 पुलिसकर्मी को लगी गोली

सम्भल – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश व 1 पुलिसकर्मी को लगी गोली

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सम्भल – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश व 1 पुलिसकर्मी को लगी गोली

सम्भल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है। वही एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है।

आपको बता दें कि सम्भल मुठभेड़ में बदमाशों की गिरफ्तारी संभल जिले कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पतारुआ रोड से हुई है। जहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों इकराम और बिलाल तथा एक पुलिसकर्मी मोहित गौतम को गोली लगी है।

 

जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी यमुना प्रसाद के अनुसार गिरफ्तार दोनों बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे।

मुखबिर की सूचना के बाद बदमाशों की घेराबंदी की गई। जिसमें दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश लुटेरे गैंग के सदस्य हैं और अन्य जनपदों में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल इन का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...