संभल की चंदौसी में जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने प्रशासन की गलत रिपोर्ट पर जिला न्यायालय को बेरिकेड्स करने पहुंचे प्रशासन का विरोध किया. संभल प्रशासन द्वारा कोरोना मरीज की गलत रिपोर्ट पर जिला न्यायालय को बेरिकेड्स करने पहुंचे नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को अधिवक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल की चंदौसी के शक्तिनगर में स्थित जिला न्यायालय का है. जिसके बाद जिला जज ने सीओ,एसडीएम और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को जिला न्यायालय में बुलाया. और दो घण्टे में रिपोर्ट देकर कोरोना संक्रमित मरीज की सही जानकारी देने को कहा कि जिला न्यायालय कंटेन्मेंट ज़ोन में आ रहा हैं या नहीं. इस विषय में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष टेकचंद यादव ने कहा कि प्रशासन ने कोरोना मरीज की गलत सूचना दी जबकि संक्रमित व्यक्ति यहां रहता ही नहीं है, जिसपर अधिवक्ताओं ने बेरिकेड्स करने पहुंचे नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों का विरोध किया.