समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खां को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ा झटका
प्रयागराज: रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खां को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां के साथ ही उनकी विधायक पत्नी तजीन फात्मा तथा पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां की जमानत अर्जी इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। जस्टिस सुनीत कुमार की एकल पीठ ने आज फैसला सुनाया।
आजम खान पर बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पैन कार्ड और पासपोर्ट बनवाने का आरोप हैं।रामपुर के बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस फर्जीबाड़े में आजम के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला भी आरोपी हैं।
आजम खान के साथ ही उनकी पत्नी और बेटा भी यूपी की सीतापुर जेल में बेद हैं। इन सभी के खिलाफ राजपुर के बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने केस दर्ज कराया था,आकाश ने सीबीआई निदेशक और सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर रामपुर में वक्फ की संपत्तियों को कब्जाने और हेराफेरी कर संपत्ति को जौहर यूनिवर्सिटी के नाम कराने का आरोप लगाया था।