बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अगली आने वाली फिल्म ‘राधे द मोस्ट वांटेड’ की शूटिंग को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिलहाल टाल दिया है। जिसके बाद से वह इस फिल्म की घर पर ही तैयारी कर रहे है। बताते चले भारत में बढ़ते कोरोना के असर को देखते हुए बॉलीवुड हस्तियों ने भी खुद को अपने-अपने घर में कैद कर लिया है। ऐसे में सलमान की पिछले दिनों पेंटिंग बनाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
बता दे, इस वीडियो में सलमान अपना सुपरहिट गाना ओ ओ जाने जाना गाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके इस गाने पर अभिनेता बॉबी देओल और रितेश देशमुख थिरकते नजर आ रहें हैं। बता दे, वीडियो कुछ पुराना जरुर लगता है। इस वीडियो को सलमान खान के फैन क्लब पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसको फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
वीडियो मे बॉबी और रितेश के अलावा पंजाबी सिंगर जस्सी और नवराज हंस भी दिख रहे हैं। बताते चले कुछ दिन पहले ही सलमान ने पेंटिंग बनाते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में सलमान चारकोल से पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 2 मिनट में ही एक शानदार पेंटिंग बना दी। तो वहीं यह वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है।