भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए बॉलीवुड एक्टर्स लगातार अपने फैंस से घरों में रहने और सावधानी बरतने के लिए अपील करते आ रहे हैं।
इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कोरोना के खिलाफ जंग में लड़ रहे डॉक्टरों पर हुई पत्थर बाजी पर अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
बता दे, इस वीडियो में सलमान ने ऐसे ही लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है जो मेडिकल स्टाफ, पुलिस और डॉक्टरों पर पत्थर बाजी करके उनको घायल कर रहे है।
इसके अलावा सलमान मे लोगों से घर में रहने, सावधानी बरतने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। इस वीडियों के जरिए सलमान ने कई महत्वपूर्ण बाते कही है। उन्होंने कहा कि, अब रियल लाइफ का बिग बॉस शुरू हो गया है।