1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. सलमान खान और टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म में आएगें नजर, फैंस को जोड़ी का बेसब्री से इंतजार

सलमान खान और टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म में आएगें नजर, फैंस को जोड़ी का बेसब्री से इंतजार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सलमान खान और टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म में आएगें नजर, फैंस को जोड़ी का बेसब्री से इंतजार

सलमान खान भी फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के लिए उतने ही खास हैं जितने की टाइगर श्रॉफ। सलमान के साथ साजिद वर्षों से फिल्म बना रहे हैं और दोनों ने मिल कर कई मनोरंजक और सफल फिल्में दी हैं। टाइगर को तो साजिद ने ही लांच किया था। हीरोपंती से लेकर बागी सीरिज तक हिट फिल्मों के साथ उनकी जोड़ी हिट रही है।

साजिद के अपने हीरो से काफी दोस्ताना संबंध रहे हैं। सलमान और टाइगर इसीलिए आंख मूंद कर साजिद पर विश्वास करते हैं।

साजिद इस समय सलमान को लेकर किक 2 तथा टाइगर को लेकर हीरोपंती 2 और बागी 4 प्लान कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है और स्थिति सामान्य होते ही शूटिंग शुरू की जाएगी। खबर है कि एक ऐसी फिल्म की प्लानिंग भी बन रही है जिसमें सलमान और टाइगर साथ नजर आए।

यदि ऐसा होता है तो दोनों स्टार्स के फैंस के बीच खलबली मच जाएगी। खबरचियों का कहना है कि दोनों को लेकर एक्शन फिल्म बनाई जाएगी। सलमान को भी एक्शन रोल में पसंद किया जाता है और टाइगर तो मानो एक्शन के लिए ही बने हो।

इन दिनों एक फिल्म का किरदार दूसरे में भी नजर आता है। जैसे सिंघम फिल्म सिम्बा में दिखाई दिया था। हो सकता है कि किक और बागी को लेकर भी कुछ ऐसा घालमेल हो।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...