1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर : ट्रक का टायर बदलते हुए तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की मौत

सहारनपुर : ट्रक का टायर बदलते हुए तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सहारनपुर : ट्रक का टायर बदलते हुए तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की मौत

सहारनपुर : स्टेट हाईवे स्थित गांव सैनपुर के निकट ट्रक का टायर बदलते हुए तेज गति से आ रही कार की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

आपको बता दें कि गुरुवार शाम स्टेट हाईवे स्थित गांव सैनपुर के निकट मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे एक ट्रक में पंक्चर हो गया। इस दौरान जब चालक और परिचालक ट्रक का पहिया बदल रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान कार चालक कुछ ही दूरी पर कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव की पहचान ना होने पर उनका पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रक लोडिड है लेकिन चालक और परिचाल की पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि ड्राइवर साइड का पहिया बदले जाने के दौरान उक्त हादसा हुआ। उनके मुताबिक दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...